ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कोलकाता में मुख्यमंत्री आवास के बाहर हथियार के साथ संदिग्ध युवक गिरफ्तार

कोलकता। पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने सीएम के आवास की लेन में घुसने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को दबोचा है। आरोपी से पास से हथियार भी बरामद हुआ है। आरोपी पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से यात्रा कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि ‘कोलकाता पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास की लेन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान शेख नूर अमीन के रूप में हुई। तलाशी लेने पर शेख नूर अमीन के पास से हथियार, एक चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा कई आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि आरोपी पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से यात्रा कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, एसटीएफ, विशेष जांच शाखा आरोपी से पूछताछ कर रही हैं और जांच में जुटी हैं। आरोपी व्यक्ति बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा थानाक्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी के परिजनों ने दावा किया है कि शेख नूर अमीन मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह कैसे कालीघाट स्थित सीएम आवास तक पहुंच गया। परिजनों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति मेदिनीपुर में ससुर के घर रह रहा था और सोमवार को कोलकाता के लिए रवाना हुआ था।
शहीद रैली होने से सुरक्षा थी कड़ी
मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा के हमेशा पुख्ता इंतजाम रहते हैं। सुरक्षा घेरा बहुत ही चुस्त-दुरुस्त रहता है लेकन शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस धर्मतला में शहीद दिवस का आयोजन कर रही है। इस कारण आज धर्मतला सहित उसके आसपास और मुख्यमंत्री आवास में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अमीन के बैग से हथियार और ड्रग्स भी बरामद हुआ है। जब आरोपी को पकड़ा गया, तब वह मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित मिलन संघ क्लब के गेट से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसके पास से विभिन्न संगठनों के कार्ड भी मिले हैं।

About Post Author

You may have missed