भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर किया हमला, कही ये बात

पटना । भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि राजद ने बिहार में अपने 15 साल के शासनकाल के दौर को जनमानस की स्मृतियों से मिटा देने की नीयत से 2020 के विधानसभा चुनाव के समय लालू प्रसाद व राबड़ी देवी की तस्वीरें चुनावी पोस्टर-बैनर से हटा ली थी।

आरोप लगाया है कि अतीत के गुनाह से पल्ला झाड़ने की यह कोशिश नाकाम रही। राजद की सीटें घट गईं, क्योंकि लोग अब भी वे दिन नहीं भूले हैं, जब शोरूम से गाड़ियां उठा ली जाती थीं और शाम ढलते दुकानें बंद हो जाती थीं।

रविवार को ट्वीट कर सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद अब जेल में रहें या जमानत पर, पार्टी के पोस्टर-बैनर से गायब किए जाएं या उनकी सचित्र वापसी हो, बिहार की राजनीति पर इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह दिल बहलाने के लिए एक राजनीतिक दल की आंतरिक कसरत-भर है।

यह खुशी की बात है कि राजद अपने आजीवन अध्यक्ष लालू प्रसाद व बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें पार्टी के बैनर-पोस्टर में वापस लाकर 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। उम्मीद की जाएगी कि पार्टी अगले चुनाव के समय लालटेन युग के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के चित्र पोस्टर से फिर नहीं हटाएगी।

About Post Author

You may have missed