PATNA : थाने का औचक निरीक्षण के दौरान SP ने पाया 724 शिकायते लंबित, लापरवाह अनुसंधानकर्ताओं पर होगी कार्यवाई

पटना,पालीगंज। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरूवार को पालीगंज SP अवधेश दीक्षित ने पालीगंज थाने का अचौक निरीक्षण के दौरान 724 शिकायते लंबित पाया। जिसे देख लापरवाह अनुसंधानकर्ताओं के खिलाफ कड़ी निर्देश देते हुए कार्यवाई करने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज थाने का औचक निरीक्षण के दौरान SP अवधेश दीक्षित ने कांडो की जांच करने लगे तो अभी तक 724 शिकायते लंबित मिले। जिसे देख SP ने थानाध्यक्ष को फटकार लगाया। वही थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने SP को बताया कि पूर्व के तत्कालीन पदाधिकारी के लापरवाही के कारण शिकायते लंबित है। दुसरे जगह पदस्थापना के बाद भी अभीतक उन पदाधिकारियो ने दुसरे पदाधिकारीयों को चार्ज नहीं दिया। जिसके कारण शिकायते अभी तक लंबित है। वही SP अवधेश दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सह इस्पेक्टर बिजय कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर सबंधित जो भी पुलिस पदाधिकारी पर शिकायते लंबित रहेगी। उसपर सख्त कारवाई करते हुए कानून की धारा 409 के तहत थाने में मुकदमा दर्ज कराई जाए।

वहीं SP के इस आदेश के बाद जिस पदाधिकारी पर शिकायते लंबित है, उनमें हड़कंप मची हुई है। SP के मुतबिक पालीगंज थाने में अनुसंधानकर्ता पु.अ.नि. प्रदीप किशोर सिन्हा पर 166, पु.अ.नि. अरूण कुमार (सेवानिवृत)पर 112, पु.स.अ.नि. सियाराम सिंह पर 56, पु.स.अ.नि.नवीन कुमार राय पर 51, पु.स.अ.नि. चरित्र सदा पर 41, पु.अ.नि. समेत 42 पुलिस पदाधिकारी पर तबदला के बाद शिकायते दुसरे पदाधिकारी को नहीं सौपा गया। जिसके कारण शिकायतों की अनुसंधान बाधित हो रही है। वहीं SP ने कहा कि 10 दिनो कें अंदर सबंधित पुलिस पदाधिकारी शिकायतों का प्रभार नहीं सौपते है तो उनपर सख्त कारवाई करते हुए धारा 409 के तहत थाने में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी। वहीं तत्कालीन पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि हम सभी ने पूर्व में ही शिकायतों का प्रभार दुसरे पदाधिकारी को सौंप दिया था। अगर शिकायते लबिंत है तो पता करके उसका निष्पदान करा दिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed