PATNA : जाप की प्रदेश महासचिव सुप्रिया खेमका अपने साथियों के साथ जदयू में हुई शामिल

  • जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने सभी को जदयू का पट्टा पहनाकर पार्टी में किया शामिल

पटना। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में आज मंगलवार को जन अधिकार पार्टी की बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव श्रीमती सुप्रिया खेमका अपने साथियों के साथ जदयू में शामिल हुई। जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास की अध्यक्षता में संपन्न मिलन समारोह में जन अधिकार पार्टी की प्रदेश महासचिव श्रीमती सुप्रिया खेमका, श्रीमती मेनका पटेल, श्रीमती सारिका कश्यप अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गयी। श्रीमती विश्वास ने सभी को जदयू का पट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा विगत 17 वर्षों में महिलाओं के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर आज श्रीमती सुप्रिया खेमका जी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जदयू में आई हैं। पुरे जदयू परिवार की ओर से हम इनका स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे कहा की चूँकि यह कार्यक्रम पूर्व से तय था और इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य नेताओं को भी उपस्थित रहना था, परंतु बदलती राजनैतिक परिस्थितियों के बीच अपनी व्यस्तता के चलते बाकी नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए हैं। परंतु सभी नेताओं ने पार्टी में शामिल हुई नेताओं वो कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

जदयू में शामिल होने के बाद सुप्रिया खेमका ने कहा की बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज हम सभी जाप पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्यता स्वीकार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया, प्रदेश में शराबबंदी लागू किया, नौकरियां में आरक्षण दिया, साइकिल-पोशाक योजना के साथ ही प्राथमिक से स्नातकोत्तर तक उनके पढ़ाई पर ध्यान दिया, इंटर एवं स्नातक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि एवं महिलाओं में उद्यमिता बढ़ाने के लिए बगैर ब्याज के 10 लाख रुपए ऋण और उसमें से 5 लाख रूपये अनुदान देने की घोषणा की। यह सभी कार्य महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर हैं। इस तरह के कार्य आज तक देश की किसी सरकार ने नहीं किया है। बिहार की महिलाएं माननीय मुख्यमंत्री के साथ हैं।

About Post Author

You may have missed