BIG BREAKING : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, राज्य में अब नई सरकार का होगा गठन

पटना। प्रदेश की राजनीति में सभी प्रकार के अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अभी-अभी राजभवन जाकर सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नीतीश कुमाक ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन पहुंचकर नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए 12:30 बजे का समय मांगा था। राज्यपाल की तरफ से उन्हें 1 बजे का समय दिया गया था। लेकिन अचानक समय में बदलाव कर दिया गया। 4 बजें से पहले ही नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस को राजद तथा वामदलों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

About Post Author

You may have missed