तमिलनाडु मामले पर मनीष कश्यप की याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आज इस वजह से नहीं हुई सुनवाई

पटना। तमिलनाडु में कथित हिंसा के फर्जी वीडियो चलाने के मामले में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी। बता दे की सोमवार को मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन केस के सूचीबद्द नहीं होने के कारण आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी। दरअसल, मनीष कश्यप ने अगल-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को क्लब करने और NSA हटाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। वही कश्यप की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी लेकिन उनका केस लिस्ट नहीं हो सका। मनीष कश्यप के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस संजय करोल की पीठ की कोर्ट में याचिका लगाई थी। वही उनका केस नंबर 63 था, लेकिन सिर्फ 43 मामलों की ही सुनवाई हो सकी। ऐसे में अब मनीष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। बता दें कि मनीष कश्यप ने 5 अप्रैल को अपनी गिरफ़्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वही मनीष ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए याचिका दायर की थी। मनीष कश्यप ने अर्जी दाखिल कर अंतरिम जमानत के साथ अलग-अलग राज्यों में दर्ज FIR को भी एक साथ जोड़ने की मांग की थी। आज सुनवाई की तिथि निर्धारित थी लेकिन कश्यप की याचिका लिस्ट नहीं हो सकी, जिसके कारण अब सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कश्यप की याचिका पर सुनवाई होगी।

About Post Author

You may have missed