कैबिनेट द्वारा शिक्षक नियुक्ति नियमावली की स्वीकृति, एक ऐतिहासिक पहल : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति नियमावली को स्वीकृत किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे राज्य में शिक्षा के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया है। इससे न केवल बेरोजगार नौजवानों को बड़ी संख्या में नौकरी मिलेगी बल्कि इससे शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार भी होगा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। वही राजद प्रवक्ता ने बताया कि अब बहाल किए गए शिक्षकों का अलग संवर्ग होगा और वे राज्यकर्मी होंगे। उन्हें राज्यकर्मियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं मिलेंगी। शिक्षकों की बहाली आयोग द्वारा की जाएगी जो शिक्षक बहाली प्रक्रिया में एक ऐतिहासिक बदलाव है। नई नियमावली में महिलाओं के लिए पच्चास प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था एक क्रांतिकारी कदम है। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलने के साथ हीं समाज में महिलाओं की भूमिका काफी बढ़ जाएगी। वही राजद प्रवक्ता ने राज्यहीत में लिए गए इस सराहनीय फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जी के साथ हीं महागठबंधन में शामिल सभी दलों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि सभी स्तरों पर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। चुंकि वर्षों से नियुक्ति की आश लगाए शिक्षक अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे रहा है।

About Post Author

You may have missed