‘समान काम समान वेतन’ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई’

अमृतवर्षाः बिहार के नियोजित शिक्षकों के ‘समान काम समान वेतन’ की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। इस मामले में जल्द फैसला आने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई होगी. नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार है. इस मामले पर लगातार कई महीनों से सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम सप्रे और जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

इस मामले पर लगातार हो रही सुनवाई के बाद कुछ दिनों के लिए रोक लग गई थी. दरअसल मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के दोनों जज किसी अन्य मामले में व्यस्त हो गए थे. इसके बाद 19 सितंबर को सुनवाई की गई. पिछली सुनवाई में करीब 93 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास नियोजित शिक्षकों की ओर से वरिष्ठ वकील विभा दत्त मखीजा ने पक्ष रखा था.अब तक हुई सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से ये दलील दी गई है कि सरकार आर्थिक रूप से शिक्षकों को वेतन देने में सक्षम नहीं है. सरकार ने केवल 20 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव दिया है.वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि एक ही स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक को 70 हजार और एक को 26 हजार देने का क्या आधार है.

About Post Author

You may have missed