पटना कॉलेज में आपसी वर्चस्व को लेकर बवाल : मिंटो व जैक्शन हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प, बमबाजी भी हुई

पटना। बड़ी खबर राजधानी से आ रही हैं। बताया जा रहा है की पटना कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के दौरान भारी बवाल हुआ है। मिली जानकरी के अनुसार छात्रों के 2 गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई है। इसके साथ ही छात्रों द्वारा बमबाजी करने की भी खबर आ रही है। वही इस दौरान पटना कॉलेज का कैंपस काफी देर तक रण क्षेत्र में तब्दील रहा। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने हालात को काबू में किया। जानकरी के मुताबिक पटना कॉलेज के कैंपस में आपसी वर्चस्व को लेकर मिंटो और जैक्शन हॉस्टल के छात्र आपस में भीड़ गए। वही फिर दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते कॉलेज कैंपस रणक्षेत्र में बदल गया। वही इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। बताया जा रहा है कि छात्रों के द्वारा बमबाजी की वारदात को भी अंजाम दिया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। वही इस घटना में कुछ छात्रों के घायल होने की भी खबर है। वही मौके पर पहुंचे DSP अशोक सिंह ने बताया कि छात्रों के 2 गुटों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई है। हालांकि उन्होंने बमबाजी की घटना से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है। वही उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हालात पर काबू कर लिया है। कॉलेज में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।

About Post Author

You may have missed