मोतिहारी में यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थक सड़क पर उतरे, नीतीश-तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे लगाए

मोतिहारी। राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य जिलें में यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बता दे की गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष कश्यप के समर्थक सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। मोतिहारी के सुगौली में मनीष के समर्थकों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया और नीतीश तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे लगाए। दरअसल, तमिलनाडू में बिहारियों पर कथित हिंसा का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में EOU की टीम ने चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जिसके विरोध में आज मनीष के समर्थक सड़कों पर उतर आए और बिहार पुलिस की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया। वही इस दौरान गुस्साए समर्थकों ने सुगौली में आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और CM नीतीश व डिप्टी CM तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही इस दौरान समर्थकों ने मनीष कश्यप जिंदाबाद के नारे भी लगाए और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बता दें कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी के खिलाफ दोनों राज्यों में केस दर्ज है। वही इस मामले मे मनीष कश्यप ने शनिवार को जगदीशपुर ओपी में सरेंडर किया। जिसके बाद EOU उसे अपने साथ लेकर पटना चली गई। रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अब EOU ने मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है।

 

About Post Author

You may have missed