सीवान : मामूली विवाद में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, पानी गिराने को लेकर हुआ था विवाद, दो लोगों गंभीर रूप से घायल

सीवान। बिहार के सीवान जिलें के मदारपुर गांव में दो गुटों के बीच पानी गिराने के विवाद में तनाव बढ़ गया। वही इस मामले में दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा और अंततः तनाव के चलते 4 मंजिला मकान के ऊपर से ईट पत्थर फेंकने की घटना देखी गई। वही इस पत्थरबाजी में 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बता दे की चार मंजिला मकान के ऊपर से ईंट, पत्थर फेंकने की तस्वीर भी कैद हुई है। बताया जा रहा है की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमीन कब्जा करने के लिए दबंगई करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत ठहराया है। वही यह पूरी घटना लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर गांव की है। बता दे कि शाहिद अली शेख और सीताराम साह के बीच कई सालों से जमीनी विवाद चल रही थी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वर्षा का पानी शाहिद अली शेख के 4 मंजिला छत से दरवाजे पर गिर रहा था। जिसे लेकर परिजनों ने मना किया कि दरवाजे पर पानी लग जा रहा है, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। वहीं देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि 4 मंजिला मकान के ऊपर से ईट पत्थरों की बारिश होने लगी। वही इस पत्थरबाजी में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही पीड़ित पक्ष का करकट नुमा मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दोनों को प्राथमिक उपचार करने के बाद वापस भेज दिया गया। सीताराम शाह का कहना है कि जिस जमीन पर मेरा घर है उस जमीन को शाहिद अली खरीदना चाहते हैं, जिसकी कीमत उन्होंने पहले भी लगा भी चुके हैं, लेकिन मैं उसे बेचना नहीं चाहता। इसलिए वह किसी तरह मुझे वहां से भगाना चाहते हैं। वहीं शाहिद अली का कहना है कि सारी बातें गलत है ऐसी कोई बात नहीं है सारे आरोप निराधार है। फिलहाल पुलिस पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर घटना की जांच में जुटी हुई है।

About Post Author

You may have missed