पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा समन, 12 अप्रैल को दिया पेश होने का आदेश

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मानहानि केस में सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा और सांसदी जाने के उपरांत और एक बार फिर से उन्हें पटना की एक अदालत ने समन भेजा है। पटना एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन भेजकर 12 अप्रैल को पेश होने को कहा है। यह मामला भी मोदी सरनेम से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस मामले में बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब राहुल गांधी को कोर्ट ने समन भेजा है और पेश होने को कहा है। हालांकि, उनके 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने की संभावनाएं बहुत कम हैं। बताया जा रहा है कि, सुशील मोदी के तरफ से दर्ज किए गए इस मानहानि के मामले में शिकायतकर्ता की ओर से सभी गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अब इस केस में राहुल गांधी आरोपी हैं इस लिहाजा उनका बयान दर्ज किया जाना है। इसके लिए एमपी एमएलए कोर्ट ने 12 अप्रैल की तारीख तय की है। जिसके बाद राहुल को समन भेज दिया गया है। हालांकि, राहुल गांधी फिलहाल कोर्ट में पेश नहीं होंगे। उनके वकील कोर्ट में पेशी की तारीख आगे बढ़ाने के लिए अर्जी डाल सकते हैं। जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता सुशील मोदी ने 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ पटना कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि राहुल ने अपने भाषण में मोदी को चोर कहकर पूरे समुदाय का अपमान किया है। हालांकि, राहुल गांधी कोर्ट में सरेंडर होकर पहले ही जमानत ले चुके हैं।

About Post Author

You may have missed