पटना में मोबाइल छिनतई करने वाले कॉलेज के तीन छात्र गिरफ्तार, चार मोबाइल और एक बाइक बरामद

पटना। पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने तीन ऐसे छात्रों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल छिनतई करने के बाद उसे लौटा दिया करता था। इसके बदले मोटी रकम वसूल करता था। लेकिन स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। छिनतई का नायब तरीके को पुलिस के सामने रख दिया।वहीं, पत्रकार नगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा मोबाइल छिनतई का मामला दर्ज कराया था। मोबाइल पर कॉल किया तो पैसे की डिमांड की गई। इसके आधार पर छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चार मोबाइल एक बाइक भी बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि तीनों फाइनल ईयर के छात्र हैं। अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। किराए पर कमरा लेकर अलग-अलग रहते हैं। लेकिन पैसे की किल्लत के कारण एक दूसरे से दोस्ती हो गई। मोबाइल छिनतई का प्लान बना लिया। प्लान तैयार करने के लिए पार्क को चुना और उसी पार्क में नशा करने के बाद मोबाइल छिनतई के लिए निकल पड़ते। मोबाइल छिनतई के बाद गैलरी में चेक करते और जरूरी डॉक्यूमेंट होने पर मोबाइल को ऑन रखते थे। जैसे कॉल आता वैसे मुंहमांगी कीमत वसूल कर मोबाइल दे दिया करते थे। वैसे लोगों का मोबाइल छिनतई करते थे जो बाहर का रहने वाला दिखता था। ताकि पैसे देने दिक्कत नहीं हो। पुलिस को शिकायत भी नहीं करें। लेकिन पीड़ित के शिकायत पर तीनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में किए गए खुलासे के बाद मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों छात्रों को जेल भेज दिया है। टीम गठित कर डायल 112 की टीम गठित टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों छात्र अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। तीनों अलग अलग पढ़ाई करते है। एक-दूसरे की दोस्ती हो गई। मोबाइल छिनतई का प्लान बनाया। फिर छिनतई करना शुरू कर दिया। लेकिन छिनतई कर पैसा वसूली का नया तरीका देख कर पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

About Post Author

You may have missed