PATNA : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अब करेगें संगीत का अभ्यास, विश्वविद्यालय के 2 कॉलेज में बनेगा म्यूजिक क्लब

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. RK सिंह ने छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए कुलसचिव डॉ. जितेंद्र कुमार को म्यूजिक क्लब शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके लिए दो महाविद्यालयों का चयन किया जाएगा, जहां म्यूजिक से संबंधित सारे उपकरण खरीद कर विश्वविद्यालय की ओर से उक्त महाविद्यालय के उस क्लब को मुहैया कराया जाएगा ताकि उससे जुड़ने वाले छात्र- छात्राएं संगीत का अभ्यास कर सकें।

कुलपति का निर्देश यह है कि छात्राओं को इसमें कोई असुविधा न हो इसलिए दो में से कोई एक महिला महाविद्यालय का चयन हो सकता है। जहां दूसरे महाविद्यालय की छात्राएं भी उस म्यूजिक क्लब से जुड़ सकें। इस क्लब के शुरू करने के पीछे कुलपति की दृष्टि यह है कि छात्र- छात्राओं को अंतरमहाविद्यालय तथा अंतरविश्वविद्यालय के स्तर पर जो सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होती हैं उनमें विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर सकें और उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके।

About Post Author

You may have missed