बेगूसराय में CPI कार्यालय के पास संदिग्ध हालत में युवक लाश बरामद, शराब से मौत की जताई जा रही आशंका

बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय में सोमवार की सुबह करीब 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। शव मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। घटना बखरी इलाके की है। मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के मक्खाचक निवासी भारत टेलर के प्रोपराइटर सरफराज आलम के रूप में हुई है। कई लोगों का कहना है कि शराब पीने से मौत हुई है। मृतक का शव वार्ड 15 स्थित सीपीआई कार्यालय के समीप से बरामद की गई है। दबे जुबान अत्यधिक शराब पीने से मौत होने की चर्चा गरम हो रही है तो वहीं कुछ लोग ठंड लगने से मौत का कारण बता रहे हैं।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जाता है कि मृत मोहम्मद सरफराज दर्जी का काम करता था और रविवार की देर रात बीत जाने के बाद भी घर नही लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि सुबह होने पर उनकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन, लोगों ने मौत होने की सूचना दी। सीपीआई पार्टी कार्यालय के निकट पहुंचा तो उसे मृत अवस्था में पाया। उसने आशंका जताते हुए बताया कि संभवत ठंड लगने से उनकी मौत हुई है। फिलवक्त बखरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे।

About Post Author

You may have missed