भागलपुर में शिक्षक की जगह स्कूल के छात्र कर रहे जातीय जनगणना का काम, वीडियो वायरल होने से महकमे में हड़कंप

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में शिक्षक की जगह छात्र जातिगत गणना का कार्य कर रहे हैं। जहां विद्यालय में शिक्षक के जगह छात्र स्कूलों में जातिगत गणना का फॉर्म भर रहे हैं। यह मामला भागलपुर के मध्य विद्यालय हसनगंज का है। छात्र ने बताया कि दिलीप सर ने यह फॉर्म भरने को कहा था। इस संबंध में इन दिनों सोशल मीडिया पर जाति जनगणना का काम कर रहे छात्रों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्कुली बच्चे से करा रहे हैं जनगणना का काम जनगणना के काम में लगे शिक्षक अपना काम छोड़ स्कूली बच्चों से जनगणना का कार्य कर रहे हैं। जो काम शिक्षक को दिया गया है उसे छात्रों से पूरा करवाया जा रहा है। यहां तक कि बच्चे को भी इसकी पूरी जानकारी दी गई है। फॉर्म भरने तक के तरीके को बताया गया है। वही वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। स्कूल में छात्रों के कक्षा के बाद जनगणना का कार्य करना है। लेकिन पढ़ाई बन्द कर शिक्षक छात्रों से फॉर्म भरवा रहे हैं। परिसर में छात्रों से किसी भी तरह का काम करवाने पर रोक है। वही फॉर्म भर रहे बच्चे ने बताया कि आज स्कूलों में पढ़ाई नहीं हुई। दिलीप सर बोले फॉर्म भर देने को।

About Post Author

You may have missed