PATNA : पीपीयु के छात्र-छात्राओं का फूटा गुस्सा, पंजीयन तिथि बढ़ाने को लेकर सड़क पर उतरे हजारों छात्र

पटना। पटना में पीपीयु के छात्रों ने जमकर बवाल काटा। हजारों की संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने के लिए सड़क पर उतर गए। वही इस दौरान सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। आने-जाने वाले राहगीर परेशान रहे। वही आक्रोशित छात्र पीपीयु के मेन गेट के सामने बैठकर प्रोटेस्ट करने लगे। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने-बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं थे। समझाते समझाते उनके भी पसीने छूट गए। हालांकि, बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से समय अवधि बढ़ाने का आश्वासन दिए जाने पर छात्र मान गए। छात्र प्रतीक कुमार सिन्हा ने बताया कि हमलोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। ये लोग कहते हैं 3 बार अखबार में रजिस्ट्रेशन का डेट निकाला गया। अगर तीन बार डेट निकला है तो हमें न्यूज पेपर की कटिंग दिखाए। कॉलेज के नोटिफिकेशन बोर्ड पर भी इस तरह का कोई नोटिस नहीं है। जब भी हम रजिस्ट्रेशन के लिए कहते हैं तो कॉलेज वाले बोलते हैं यूनिवर्सिटी जाइए व यूनिवर्सिटी वाले बोलते हैं कि कॉलेज जाइए। बीच में हम सब पीस रहे हैं। हमारी मांग है कि छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो। जो परेशानी आ रही है, उसे दूर किया जाए। छात्रा प्रीति कुमारी ने बताया कि सुबह से लाइन में खड़ी रही। सभी काउंटर बंद थे। जमा करने के लिए फॉर्म जो हमलोग दे रहे थे, उसे फेंक दिया जा रहा था।
दो दिनों की बढ़ाई गई है अवधि
वही इस मामले को लेकर पत्रकार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र रजिस्ट्रेशन अवधि बढ़ाने की डिमांड कर रहे थे। उनका कहना था कि अब तक पीजी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा गया है। समय अवधि बढ़ाई जाए। जो छात्रों की मांग थी, उसे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मान लिया है। दो दिन का डेट बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद जाम हटाया गया।

About Post Author

You may have missed