December 3, 2025

भागलपुर में छात्र राजद ने रक्षा मंत्री का फूंका पुतला, विश्वविद्यालय के मेन गेट कर किया हंगामा

Student RJD burns effigy of Defense Minister

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र राजद के द्वारा प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। रक्षा मंत्रालय के द्वारा अग्नीपथ योजना की शुरुआत किए जाने को लेकर छात्र राजद के द्वारा इसका विरोध किया गया और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। छात्रों का कहना है कि सरकार ने जिस प्रकार से कृषि बिल को वापस लिया उसी प्रकार से अग्निपथ नियम को भी वापस लेना होगा। वही उग्र आंदोलन कर रहे छात्रों के सवाल पर राजद नेताओं का कहना था कि सत्ता के लोग ही तोड़फोड़ और आगजनी का काम कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि जब तक नियम वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

You may have missed