अग्निपथ योजना की वापसी के लिए पैदल मार्च करेगी लोजपा रामविलास, चिराग पासवान राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

chirag paswan file photo

पटना। देश में केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ जबरदस्त विरोध हो रहा हैं। बिहार के लगभग 19 जिलों में इसका असर देखा जा रहा हैं। वही अब यह आदोलन काफी हिंसक और उग्र होने लगा हैं। वही बिहार में कल इस अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र संगठनों द्वरा बिहार बंद बुलाया गया हैं। वही आज पटना में एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता कर कहा की केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा की यह योजना युवाओं के हित में नहीं है। चिराग पासवान ने कहा की तीन दिनों से पूरे देश सहित बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर छात्र आक्रोशित हैं और वह इसी कारण से विरोध कर रहे हैं इसके साथ ही आक्रोशित छात्र सरकारी एवं निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। चिराग पासवान ने इस उपद्रव को गलत बताया है साथ ही उन्होंने सरकार की नीति को भी गलत बताया। उन्होंने कहा की सरकार को तुरंत ही कोई बड़ा एक्शन लेना होगा।
पैदल मार्च करेंगे चिराग, राज्यपाल को देंगें ज्ञापन
चिराग पासवान कल शनिवार को अग्निपथ योजना को लेकर पैदल मार्च करते हुए बिहार के राज भवन जाएंगे जहां वह बिहार के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे। चिराग ने कहा की सरकार को इस तरह की योजना को लाने से पहले संसद में या फिर सर्वदलीय मीटिंग करनी चाहिए थी। इस योजना को लागू करने से पहले राजनीतिक दलों एवं युवाओं से पहले राय लेनी चाहिए थी। वही गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार समेत अन्य प्रदेशों में भी उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार के इस फैसले के विरोध में कई जिलों में ट्रेन को भी आग के हवाले कर दिया गया है। ट्रैक और रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

About Post Author

You may have missed