रेल हादसा : बाढ़ में ट्रेन के चपेट में आने से 9वी कक्षा के छात्र की गई जान, ननिहाल में रहकर कर रहा था पढ़ाई

बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन और शहरी रेल हॉल्ट के बीच संदिग्ध स्थिति में नवमी कक्षा के छात्र हर्शराज की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वही मृतक बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत धुरपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामानंद सिंह का पुत्र था जो बाढ़ नगर के सवेरा चोंदी मोहल्ला स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हर्षराज स्थानीय एक निजी स्कूल में नवमी कक्षा का छात्र था। जो घर से सुबह में साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला था। इसके बाद उसका शव शहरी रेल हॉल के पास ट्रैक पर संदिग्ध स्थिति में पाया गया। वही मौके पर साइकिल, कोट और आईकार्ड रेल पुलिस को मिला है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि हर्षराज साइकिल से सहरी हॉल्ट पहुंचा था। इसके बाद उसका शव मौके पर से मिला है।

रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। वही लोगों ने बताया कि मृतक के पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। वही इस हादसे के बाद रेल थानाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि मृतक के मामा ने थाने में लिखित सूचना दी है। जिसमें कहा गया है कि छात्र शहरी रेल हॉल्ट से पैसेंजर ट्रेन पर फतुहा जाने के लिए सवार हुआ था। इसी दौरान वह नीचे गिर गया। वही मृतक के पास रेल टिकट भी मिला है। इस संबंध में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।

About Post Author

You may have missed