December 11, 2025

पटना में इंजीनियरिंग के छात्र ने किया सुसाइड : कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के बहादुरपुर स्थित रामेश्वर लॉज में गुरुवार की सुबह इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वही इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे लॉज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना बहादुरपुर पुलिस थाने को दी। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के NMCH भेज दिया है और आगे की छानबीन शुरू कर दी है। बहादुरपुर थाना प्रभारी योगेंद्र चंद्र ने बताया कि मृतक के मोबाइल की छानबीन में यह बात सामने आई है कि बुधवार की देर रात तक वह कई लड़कियों से चैट कर रहा था। संभावना यह जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर इंजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या करने जैसी कदम को उठाया है। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नालंदा के सिमरी निवासी अभिषेक आनंद पटना के रामेश्वर लॉज में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात अभिषेक अपने कुछ लड़कियों से मोबाइल पर काफी देर तक चैटिंग किया।

वही इसके बाद देर रात वह अपने कमरे का दरवाजे बंद कर सो गया। गुरुवार की सुबह जब उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। किसी अनहोनी की घटना की आशंका से आसपास के छात्रों ने इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि अभिषेक आनंद का शव पंखे से झूल रहा है। वही इस घटना को लेकर बहादुरपुर थाना प्रभारी योगेंद्र चंद्र ने बताया कि आत्महत्या का मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभिषेक आनंद का कई लड़कियों से मोबाइल में चैट की काफी सुबूत मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका कई लड़कियों से कुछ भी संबंध रहा होगा। पुलिस उन्हीं बिंदुओं पर कड़ाई से छानबीन कर रही है।

You may have missed