मोकामा में आयोजित त्रि-दिवसीय चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में शामिल हुए चिराग पासवान, प्रदेश में अमन-चैन की मांगी दुआ

पटना। राजधानी पटना के मोकामा टाल क्षेत्र के चाराडीह में आयोजित त्रि-दिवसीय वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में सांसद चिराग पासवान भी पहुंचे और मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना की। वही अपने हजारों समर्थकों के साथ पटना से चाराडीह पहुंचे चिराग पासवान ने प्रदेश और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। वही इस मौके पर चिराग पासवान ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया। वही महोत्सव में आये बाबा भक्तों में चिराग की एक झलक पाने को सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती के कारण चिराग का बाबा पूजन समारोह संपन्न हो गया। वही भीड़ ने बिहार का CM कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो का गगन भेदी नारा लगाया। बता दे की वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल के तीन दिवसीय राष्ट्रीय महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र भेजा था। प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा था कि वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मंदिर का नव निर्माण समिति चाड़ाडीह (टाल) मोकामा, पटना द्वारा चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय महोत्सव के आयोजन के बारे में जानकर उन्हें प्रसन्नता हुई है। साथ ही इस कार्यक्रम से स्व. रामविलास पासवान के लगाव का भी जिक्र किया गया था। वही प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए चिराग पासवान ने भी उनका आभार जताया था।

About Post Author

You may have missed