उपमुख्यमंत्री का सख्त निर्देश : नमामि गंगे के अंतर्गत काटी गई सड़कों को हर हाल में 31 मई तक मोटरेबल करें अधिकारी

  • तारकिशोर प्रसाद ने पहाड़ी जोन-5 और करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का लिया जायजा, कोताही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पटना। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत पटना के विभिन्न हिस्सों पहाड़ी जोन-5 के तहत शेरशाह लिंक रोड, करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़कें योजना के क्रियान्वयन के लिए काटी गयी हैं अथवा गड्ढे की खुदाई की गई है, उन्हें हर हाल में 31 मई तक पूर्ण करा लिया जाए। साथ ही, उन सड़कों को मोटरेबल किया जाए ताकि आम नागरिकों को बारिश के समय आवागमन में कठिनाई नहीं हो।
उपमुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक पुराने गड्ढे के कार्य समाप्त न हो जाएं, तब तक नए गड्ढे नहीं खोदे जाएं। उन्होंने कहा कि जो संवेदक अथवा अभियंता इन सभी कार्यों में कोताही बरतेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सड़कों को मोटरेबल करने के पश्चात पथ निर्माण विभाग उन सड़कों को पुन: यथास्थिति प्रदान करने हेतु 15 जून तक निर्माण कार्य पूर्ण करने की दिशा में काम करेगा।


सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के स्थल निरीक्षण के क्रम में उपमुख्यमंत्री पहाड़ी जोन-5 एसटीपी के तहत शेरशाह लिंक रोड में चल रहे कार्यों की स्थिति का जायजा लिया एवं करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 6 रिएक्टरों द्वारा चार स्तरीय जल शोधन प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि अशोक राजपथ एवं खाजेकलां लिंक रोड में भी सड़कें खोदी गई हैं, इन सड़कों पर यातायात का भारी दबाव है, ऐसी स्थिति में इसे 31 मई तक हर हाल में मोटरेबल कराए जाएं। स्थल निरीक्षण के दौरान महापौर सीता साहू, उप महापौर रजनी देवी, पूर्व मंत्री एवं पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, बुडको के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, मुख्य अभियंता एनके तिवारी सहित अन्य कार्यपालक अभियंता एवं अधिकारी उपस्थित थे।
21 मई को होगी मानसून पूर्व बैठक
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 21 मई को पटना शहरी क्षेत्र में मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित होगी, जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी, पटना के नगर आयुक्त, बुडको के प्रबंध निदेशक सहित पटना, दानापुर, फुलवारीशरीफ के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में मानसून के समय संभावित कठिनाईयों और उसके निराकरण के बिंदुओं पर चर्चा होगी।

About Post Author

You may have missed