पटना से राम जानकी मंदिर से चोरी हुआ सामान बरामद, चोर 24 घंटे में गिरफ्तार

पटना। राजधानी के पटना सिटी के राम जानकी मंदिर से चोरी गई सामान को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। पुलिस ने इसके साथ ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर से पूछताछ के बाद पुलिस ने मंदिर से चोरी गई सामान को भी बरामद कर लिया है। घटना की पुष्टि चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना सिटी के मोर्चा रोड स्थित राम जानकी मंदिर में शुक्रवार को एक चोर के द्वारा मंदिर में लगे घंटी के साथ-साथ सिंहासन, मूर्ति ,नगद रुपए, दीया, थाली, लोटा चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद मंदिर के पुजारी रघुनाथ पांडे ने पटना सिटी के चौक थाने में इसकी लिखित शिकायत की थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला था पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान राहुल कुमार 21 वर्ष मंसूरगंज के रूप में की है। पुलिस ने राहुल कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के क्रम में राहुल कुमार ने मंदिर में चोरी की बात को स्वीकार किया है। इसके बाद पुलिस ने राहुल कुमार के निशानदेही के आधार पर मंदिर से चोरी गई 3977 रुपए नगद, पीतल की मूर्ति, पीतल के सिंहासन, पीतल की थाली, पीतल के दीये, लोटा, घड़ा सहित सभी सामानों को जब्त कर लिया है। पूछताछ के क्रम में थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा में एक चोर के द्वारा घटना को अंजाम देना के वीडियो प्राप्त हुए थे।

About Post Author

You may have missed