पटना में नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने नशे का इंजेक्शन का कारोबार करने वाले 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने औषधि विभाग को इसकी सूचना दी है। औषधि विभाग की टीम बरामद सुई की जांच कर रही है।बिहार में शराबबंदी के बाद पटना में स्मैक, ब्राउन शुगर, नशीली कफ सीरप, नशे के इंजेक्शन का कारोबार काफी बढ़ गया है। पुलिस आए दिन इस ऐसे प्रतिबंधित नशीली पदार्थों को जब्त कर रही है। पटना से बरामद नशे के इंजेक्शन की कीमत लाखों में आंकी गई है। फिलहाल औषधि विभाग इन इंजेक्शन की जांच कर रही है। पटना के कंकड़बाग थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सूचना मिली की पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास के एक दुकान में कुछ अवैध समान रखा गया है। इस समान को कहीं भेजने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने दुकान के आसपास नजर बनाए रखा। देर रात 3 लोग आए और दुकान खोल कर कार्टन में रखा समान निकालने लगे। तभी पुलिस ने इनको पकड़ लिया। कार्टन में नशे का लाखों का इंजेक्शन रखा हुआ था। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के थाना ले आई और समान जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस ये इंजेक्शन कहां से आया, किसके पास भेजा जा रहा था। इसकी जांच कर रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से इस धंधे में शामिल और लोगों का नाम निकालने की कोशिश कर रही है।

About Post Author

You may have missed