फतुहा रेलवे स्टेशन दो घंटे तक रहा आंदोलनरत छात्रों के कब्जे में, रोड़ेबाजी की तो आरपीएफ ने किया लाठीचार्ज

file photo

फतुहा। पटना के राजेन्द्र नगर की घटना के बाद आरआरबी व एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर मंगलवार को भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने फतुहा रेलवे स्टेशन पहुंचकर करीब दो घंटे तक रेलवे ट्रैक पर कब्जा किए रहे। छात्र नेता निशांत यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रदर्शनकारी छात्र केन्द्र सरकार और रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी छात्र 11.55 बजे से दो बजे तक रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर हंगामा करते रहे। छात्र आरआरबी व एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा रहे थे तथा रेलवे की अब होने वाली दो चरणों की परीक्षा के फैसले को भी बदलने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने अप व डाउन लाइन को पूरी तरह बाधित कर रखा था, जिसके वजह से पटना व खुसरुपुर में कई ट्रेन घंटों रुकी रही। सूचना मिलते ही रेल डीएसपी फिरोज आलम, आरपीएफ कमांडेंट एस एन ओझा, जीआरपी प्रभारी भरत उरांव दलबल के साथ स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारी छात्रों से प्रदर्शन को खत्म करने तथा रेलवे ट्रैक को खाली करने की अपील करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र अपने हंगामा पर अड़े रहे।


जिस समय छात्र रेलवे ट्रैक पर हंगामा कर रहे थे, उस समय फतुहा स्टेशन पर संयोग से कोई भी ट्रेन खड़ी नहीं थी। करीब पौने दो बजे के करीब छात्रों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा प्लेटफार्म के तरफ रोड़ेबाजी शुरू कर दी। रोड़ेबाजी होते देख आरपीएफ व रेल पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया तथा रेलवे ट्रैक से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इसके बाद रेलवे ट्रैक खाली होते ही करीब ढाई बजे से रेल का परिचालन शुरू कर दिया गया। आरपीएफ की माने तो रेलवे ट्रैक पर हंगामा करने वालों का पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ ने लिया हंगामे का जायजा, कार्यों की समीक्षा की


वहीं रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी छात्रों की हंगामा को देखते हुए पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन फतुहा पहुंचे तथा स्टेशन पर हंगामे का जायजा लेने व रेलवे ट्रैक खाली होने के बाद वह प्रखंड कार्यालय पहुंचे। प्रखंड कार्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद वह बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वहां भी कार्यों की समीक्षा करते हुए एसडीपीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी की। इस दरम्यान प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार तथा सीडीपीओ जया मिश्रा मौजूद थी।

About Post Author

You may have missed