पटना के बसु सिंह ने अमेरिका के बाबसन कॉलेज में जीता छात्रसंघ चुनाव, रचा इतिहास

पटना। अमेरिका के बाबसन कॉलेज में हाल ही में हुए चुनावों में दो भारतीय छात्रों ने बाजी मारी है। दोनों को स्नातक और स्नातक छात्र सरकार के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। इसमें बिहार के 26 वर्षीय बसु सिंह ने बाबसन की स्नातक छात्र सरकार के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। वहीं, बिजनेस और इकोनॉमिक्स में स्नातक की 20 वर्षीय छात्रा खुशी चिंदालिया को स्नातक छात्र सरकार का अध्यक्ष चुना गया है। संस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दो भारतीयों ने छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज की है। बसु सिंह पटना के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 26 वर्ष है। वर्तमान में सोशल इनोवेशन स्कॉलर के रूप में बाबसन कॉलेज से एमबीए कर रहे हैं। वह विश्व स्तर पर उन तीन छात्रों में से एक हैं, जिन्हें असाधारण व्यक्तियों को दी जाने वाली प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति मिली है। जो अपने समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रेसिडेंट पद पर जीत दर्ज करने के बाद बसु सिंह ने कहा कि मैं सभी छात्रों के लिए एक स्वागत योग्य और समावेशी समुदाय बनाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अमेरिका के नंबर 1 कॉलेज फॉर एंटरप्रेन्योरशिप में अध्ययन करने की कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था।

About Post Author

You may have missed