September 16, 2025

अररिया में SSB की बड़ी कारवाई : नशीली दवाओं के साथ महिला सहित 4 गिरफ्तार, आधा दर्जन मोबाइल जब्त

अररिया। बिहार के अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत SSB और जोगबनी थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक महिला धंधेबाज सहित 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वही उनके पास से भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप, नशीले टेबलेट, ब्राउन शुगर सहित आधा दर्जन मोबाइल फोन को जब्त किया है। वही इस नशे के कारोबारियों में धीरज कुमार उर्फ-सरला, चंदन कुमार, मोहम्मद आशाब और उर्मिला देवी शामिल हैं। सभी जोगबनी निवासी हैं। नशे के कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। बता दे की SSB जोगबनी कैंप प्रभारी एम के भंडारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा सामग्री को बरामद किया है। एक महिला सहित 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वही बरामद नशीली सामग्री व गिरफ्तारों की सूची बनाकर जोगबनी थाना को सुपुर्द किया गया है। बताया कि जोगबनी सीमा क्षेत्र में नशे की सामग्री का कारोबार करने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए SSB छापेमारी करती आ रही है। आगे भी इसी तरह की जाएगी।

You may have missed