पटना के आयकर गोलंबर पर अगुवानी पुल दुर्घटना को लेकर रालोजपा का विरोध प्रदर्शन, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

पटना। बिहार में खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल रविवार को गिर गया था। वही इस मामले पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं बुधवार को राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर छात्र रालोजपा द्वारा अगवानी घाट पुल के ढांचे को बांस से बनाया गया। उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तस्वीर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकाश यादव ने कहा कि 1700 करोड़ का पुल टूटा ही नहीं है। बल्कि 1700 करोड़ रुपए का घोटाला नीतीश कुमार और उनके सहयोग द्वारा किया गया है। हम लोग का यह मांग है कि जल्द से जल्द नीतीश कुमार जी नैतिकता के आधार पर पुल टूटने का जिम्मेवारी ले और जल्द से जल्द इस्तीफा दें। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने अपने भतीजे को चीफ मिनिस्टर का सपना दिखाकर चोर मिनिस्टर बना दिया है। उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए कि एसपी सिंगला को ब्लैक लिस्टेड होने के बावजूद भी उन्हें टेंडर कैसे मिला। उनको टेंडर देने वाले तमाम लोगों पर हम लोग कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। बता दें की खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल के टूटने का वीडियो रविवार को सामने आया था। देखते ही देखते पूरा पुल गंगा नदी में समा गया। हैरानी कि बात ये थी कि 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था। बता दे की 2014 में CM नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था। पुल 1717 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था। वही इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था।

About Post Author

You may have missed