मोतिहारी : 12 लाख से अधिक नेपाली रुपये के साथ युवक को एसएसबी ने पकड़ा, बाइक में छुपाकर की जा रही थी तस्करी

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन प्रखंड के जमुनिया बॉर्डर पर नेपाली करेंसी के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। एसएसबी के जवान सीमा से सटे गांव लक्षमीनिया टोला में वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान 12 लाख 18 हजार नेपाली करेंसी के साथ भारतीय युवक को पकड़ लिया। सोमवार की शाम युवक की गिरफ्तारी हुई है। मंगलवार की सुबह एसएसबी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। युवक ने बाइक की की डिक्की में रुपया रखा था। टीम ने गिनती की तो 12 लाख 18 हजार नेपाली करेंसी मिले। बाइक की डिक्की में इतने पैसे देखकर एसएसबी के होश उड़ गए। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और बाइक जब्त कर ली गई।

इस संबध में 71 वाहनी बटालियन के प्रभारी कमांडेंट दिव्य रंजन सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक की डिक्की से नेपाली करेंसी मिला है। नेपाली करेंसी को भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल के लिए ले जाया जा रहा था। वही प्रभारी कमांडेंट दिव्य रंजन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही नेपाली करेंसी सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर लिया जाएगा। पकड़े गए युवक की पहचान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंगुआ गांव निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र अभिषेक जायसवाल के रूप में की गई है। युवक को कानूनी प्रक्रिया के बाद झरौखर थाना को सौंप दिया गया। बताया जा रहा हैं की नेपाली करेंसी का बड़ा सिंडिकेट बॉर्डर इलाके में चलता है। जिले के रक्सौल, आदापुर, छौरादानो, घोड़ासहन, समेत कुण्डवा चैनपुर में नेपाली करेंसी में कमीशन का खेल चलता रहता हैं।

About Post Author

You may have missed