समस्तीपुर में नगर निगम के अतिक्रमण अभियान के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, प्रशासन के विरुद्ध लगाए नारे

  • दुकानदारों का आरोप हैं की बिना नोटिस के मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाया गया

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में इन दिनों जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने नगर क्षेत्र में मंगलवार को अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर परिषद मार्केट, बस स्टैंड, ताजपुर रोड में अवैध रूप से बने दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान आक्रोशित दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया और नगर थाना के सामने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। इससे आने-जाने वाले लोगों, स्कूली बच्चों, मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, हंगामा कर रहे दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम ने बिना किसी नोटिस के मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनके सामानों को नुकसान पहुंचाया है। इससे दुकानदारों को लाखों रुपए की क्षति पहुंची है। अचानक शुरू हुए इस अभियान की वजह से दुकान के अंदर रखे कीमती सामान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

वहीं, दुकानदारों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया। इसके बाद जाकर यातायात सामान्य हुई। इस मामले पर नगर निगम के उप आयुक्त शाहिद रज़ा खान ने बताया कि एंटी एंक्रोचमेंट को लेकर अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र में सड़कों और नालों पर बने अवैध निर्माण को खाली कराया जाएगा। इसको लेकर पूर्व में ही माइकिंग और नोटिस के जरिए लोगों को सूचना दे दी गई है। बावजूद लोगों के द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं किया गया, जिसके बाद आज उसे खाली कराया गया है। यह अभियान आगे भी शहर के अलग-अलग अतिक्रमित जगहों पर जारी रहेगा।

About Post Author

You may have missed