वैशाली में चाय दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, 10 लोगों को रौंदा

  • कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार, सभी लोग अस्पताल में भर्ती

वैशाली। बिहार के वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर ढाया है, जहां महुआ हाजीपुर सड़क मार्ग पर कढनिया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार एक चाय दुकान में घुस गई। जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, 6 से ज्यादा लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है। दुकान में घुसने से पहले कार ने कई अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार हाजीपुर की ओर से आ रही थी जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक चाय की दुकान में घुस गई। जिससे स्थानीय कौशल्या देवी, विश्वनात राम, बिरजू दास और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घायलों में कौशल्या देवी की हालत बेहद नाजुक है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, गाड़ी के अंदर से पुलिस को कुछ कागजात मिले हैं, जिसके अधार पर पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुट गई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 10 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। एक महिला की हालत ज्याद नाजुक है। कार से कुछ कागजात मिले हैं। जल्द दी कार मालिक का पता चल जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

About Post Author

You may have missed