PATNA : फुलवारी में एनएच 98 पर रफ्तार का कहर, तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी

पटना,फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना के नेशनल हाईवे 98 पर जानीपुर थाना अंतर्गत 3 अलग-अलग सड़क दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों को पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसमें एक बुलेट सवार युवक की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही हैं। ताकि उसके परिवार वालों को खबर किया जा सके। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है। बता दे की राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ से नौबतपुर की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे 98 पर जानीपुर थाना क्षेत्र में चकमुसा के पास बेलगाम रफ्तार ट्रैक्टर और सुमो विक्टा की आमने सामने टक्कर में आधा चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया। वही इसी मार्ग पर महंगूपुर के सामने एक अज्ञात बेलगाम रफ्तार वाहन ने एक बुलेट स्वार व्यक्ति को धक्का मार भाग गया।

वही इस हादसे में बुलेट स्वार शख्स को नाजुक हालत में ग्रामीणों की मदद से एम्स में इलाज के लिए ले जाया गया। वही एक अन्य सड़क हादसे में एक बेलगाम रफ्तार ट्रक ने साइकिल स्वार को धक्का मार दिया। हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़ ने साइकिल सवार को एम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया वह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जानीपुर थाना पुलिस छानबीन करने में जुट गई। जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार लाल ने बताया कि एक ही दिन में नेशनल हाईवे पर तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग जख्मी हुए हैं। इसमें एक बुलेट सवार युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है। जिसका इलाज चल रहा है वहां भी होश में नहीं आया है। इसके अलावा अन्य सड़क हादसों में लोगों को मामूली रूप से जख्मी हुआ जिन का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस टीम गाड़ियों को जब्त कर जांच में जुटी है।

About Post Author

You may have missed