पटना में तेज रफ़्तार का कहर : मनेर में एनएच 30 पर बाइक व JCB में टक्कर, तीन युवक घायल
पटना। राजधानी पटना में बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवक जख्मी हो गए है. बता दे की मनेर में महिनावा टोला के समीप एनएच 30 पर सड़क हादसे में 3 युवक जख्मी हो गए। घायल तीनों युवक को तत्काल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी रंजीत कुमार, सोनू कुमार और छोटू कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर मनेर की ओर जा रहे थे। वही इस दौरान सड़क किनारे लगी छोटी JCB में टक्कर मार दी। वही टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक सवार राजमार्ग के किनारे गिर गए। जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल तीनों जख्मी युवकों को ऑटो से मनेर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। स्थानीय लोगों की माने तो एक बाइक पर 3 युवक तेज गति से मनेर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही बाइक महिनावा टोला के समीप पहुंची, बाइक चला रहा युवक तेज गति के कारण अपना संतुलन खो दिया। और सड़क किनारे खड़ी JCB से जा टकराई। वही टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनो बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिर गए। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। वही सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व सड़क पर पड़ी बाइक को लोगो के सहयोग से किनारे हटवाया। वही इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि तीनों युवक घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।