PATNA : दुर्गापूजा को लेकर तारेगना जक्शन पर चलाया गया सर्च अभियान, स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील

पटना। त्योहार में बढ़ते भीड़ को लेकर पटना के तारेगना जक्शन पर रेल पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। पर्व- त्योहार पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसकी पूरी कोशिश की जाती है। वही इसी बीच पटना गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP को एक सूचना मिली, जिसको लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई। वही सुरक्षा की दृष्टि से सभी थानों की पुलिस ने तारेगना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी के अंदर घुसकर सभी सामानों की सघन तलाशी ली। मिली जानकारी के अनुसार, दशहरा पर्व में कई असामाजिक तत्वों की बढ़ती सक्रियता के मद्देनजर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सघन तलाशी की गई है, जिसमें हटिया पटना एक्सप्रेस ट्रेन व कई पैसेंजर ट्रेनों में सघन तलाशी की गई। हालांकि, इस दरमियान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट
वही RPF के इंस्पेक्टर अर्जुन यादव ने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न ट्रेनों में खासकर एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में सघन तलाशी लिया जा रहा है। क्योंकि पर्व को देखते हुए एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। कई जगहों पर कई तरह की घटनाएं घट रही हैं। दशहरा पर्व के मद्देनजर एहतियातन कई ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ट्रेन के अंदर बोगी में भी सघन तलाशी की जा रही है। ऐसे में गुरुवार को तारेगना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी और मसौढ़ी पुलिस के संयुक्त रूप से सघन छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार दशहरा पर्व को देखते हुए यह अभियान लगातार चलता रहेगा। साथ ही कई तरह के असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

About Post Author

You may have missed