एक्शन में SVU-तीन दर्जन से अधिक करप्ट अफसरों पर गिरेगी की गाज,कार्रवाई शीघ्र

पटना।(बन बिहारी) बिहार में स्पेशल बिजनेस यूनिट एक बार फिर फुल एक्शन मोड में आने वाले हैं।विगत अक्टूबर 2022 के बाद से स्पेशल विजिलेंस यूनिट के कार्रवाइयों में कुछ कमी जरूर आई थी।मगर इस बार एसभीयू के द्वारा प्रदेश सरकार के करप्ट अधिकारियों की लंबी फेहरिस्त पर धावा बोलने की योजना है।जानकार सूत्रों के मुताबिक बिहार सरकार में विभिन्न पदों पर पदस्थापित तकरीबन तीन दर्जन से अधिक अवसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसमें अधिकांश पर प्रारंभिक जांच के दौरान शिकायतों में उचित आधार पाया गया है। ऐसे में प्राप्त शिकायतों के आधार पर एसभीयू के द्वारा कई अधिकारियों के खिलाफ शीघ्र मामला दर्ज कर छापेमारी की कार्रवाई आरंभ की जा सकती है। जानकार सूत्रों के मुताबिक सुबह के तीन दर्जन से अधिक अफसर के कुंडली तैयार की जा रही है।जिनके खिलाफ पहले से आए से अधिक संपत्ति दर्ज करने की गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई हैं। वैसे अफसर के खिलाफ अब छापेमारी की मुहिम शीघ्र आरंभ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2020 में एनडीए की सरकार बनने के बाद से 2022 के अंत तक स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा लगातार प्रदेश के कई करप्ट अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी समेत गिरफ्तारी की कार्रवाइयाँ की गई थी। भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे इस ठोस एक्शन का नतीजा यह निकला की विभिन्न विभागों करप्ट अफसर के बीच खौफ का आलम पसरा हुआ था। खास तौर पर पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर अक्टूबर 2022 के दौरान किए गए छापेमारी की कार्रवाई ने सूबे के हाई प्रोफाइल करप्ट अधिकारियों की नींद उड़ा दी थी।

About Post Author

You may have missed