सीतामढ़ी में ट्रक और टेंपो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, छह यात्री जख्मी

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में एक मासूम समेत तीन लोगो की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। घटना सीतामढ़ी नगर से तीन किमी दूर सीतामढ़ी-बरियारपुर जाने वाली सड़क की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपो को बुरी तरह से रौंद दिया। बताया जा रहा है कि टैंपो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बथनाहा थाना के रमनगरा गांव जा रही थी। इसमें 9 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। मृतकों की पहचान नेपाल निवासी मो समसूल, रीगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशो खान, रमनगरा निवासी रोजा अंसारी की बेटी खजीदा खातून के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर होने के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हालांकि अभी तक संख्या तीन ही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा। जबकि टैंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, सदर अस्पताल में सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा, एसडीएम संजीव कुमार पहुंचे। इस संबंध में एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव में जुट गई। घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और छह लोग घायल हैं। सभी का इलाज कराया जा रहा है।

 

About Post Author

You may have missed