हार की बौखलाहट से भाषा की मर्यादा भूली कांग्रेस, 4 जून के बाद पछताएंगे खड़गे : चिराग पासवान

पटना। एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। चिराग ने कहा कि पांच चरणों की वोटिंग के बाद कांग्रेस ने पूरी तरह हार मान ली है, जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष भी अभद्र भाषा पर उतर आए हैं। चिराग ने कहा कि 4 जून तक आते-आते मर्यादा की सभी सीमाएं पार कर जाएंगे। चिराग पासवान ने कहा कि पहले कांग्रेस के दूसरे नेता तो अनाप-शनाप बोल ही रहे थे अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जिस तरह भाषा की मर्यादा भूल गये ये इस बात का प्रमाण है कि देश का रूझान उन्हें पता चल चुका है। पता इनको भी चल गया है कि पांच चरणों में ये लोग कितनी बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा की पिछले पांच चरणों में जिस तरह का मतदान हुआ है, 300 से 315 तक का आंकड़ा हमलोग पार कर चुके हैं। अब 25 तारीखवाला और 1 तारीखवाला मतदान, इसमें हम यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे। इस बार एनडीए रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो इसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में अपने ऑल टाइम लो पर भी जाती है तो किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। ऐसे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसलिए हो रहा है कि बौखलाहट उनके अंदर भरती जा रही है। अपनी घटती सीटें और एनडीए की बड़ी विजय के संकेतों के बाद कांग्रेस नेता बौखलाहट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नान पटोले के उस बयान पर भी चिराग ने पलटवार किया जिसमें पटोले ने योगी की तुलना रावण से की है। चिराग ने कहा कि ये उसी तरह का एक दूसरा उदाहरण है। “धीरे-धीरे जैसे-जैसे इनको अपनी हार समीप दिख रही है। ये बौखलाहट है। अभी तो पांचवां चरण की हुआ है। अभी छठा वाला होने दीजिए, उसके बाद इनकी भाषा देखिएगा और 4 तारीख से पहले तमाम मर्यादाएं ये खो देंगे। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए और इंडी अलायंस के बीच जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना रावण से की है। पटोले ने कहा है “सीताजी का हरण करने रावण जब आये थे तब भी भगवा कपड़ा पहन के आये थे।

About Post Author

You may have missed