महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सभी मेला स्पेशल ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी किया निर्देश

नई दिल्ली/पटना। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर होने वाले विशेष स्नान से पहले मची भगदड़ के बाद कहा जा रहा था कि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हालांकि रेलवे ने इसे लेकर अब बड़ा अपडेट दिया है। रेलवे ने बताया है कि स्पेशल ट्रेनों को रद्द नहीं किया गया है बल्कि ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी रहेगा। ट्रेनें रद्द करने के बाद रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी है। हालांकि प्रयागराज जाने वाली अन्य रूट की ट्रेनों का परिचालन जारी है, उसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहने वाली है।
भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट
महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के इंतेज़ाम कड़े किए गए है। संगम का श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए विशेष बंदोबस्त हुए है।
बरती जा रही सतर्कता
इस घटना के आड़ महाकुंभ में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। अखाड़ा परिषद ने पहले ऐलान किया था कि स्नान को रद्द किया जा रहा है हालांकि अब ये ऐलान हुआ है कि भीड़ छटने के बाद स्नान के लिए जाएंगे। संगम क्षेत्र से लोगों को बाहर सकुशल निकलने के लिए पुलिस की बैरीकेडिंग हटा दी गई है। साधु संतों ने भी लोगों से अपील की है कि संगम के तट पर ना जाए। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से किया जा रहा है जिसमें अब तक 20 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में सुबह-सुबह भगदड़ जैसी स्थिति के बाद स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।
बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद्द
बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद्द रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को प्रयागराज से डाइवर्ट भी किया जा रहा है। रेलवे के इस फैसले का असर बिहार की लगभग 39 ट्रेनों पर पड़ा है। इधर रेलवे के वॉर रूम में महाप्रबंधक खुद वस्तुस्थिति की निगरानी कर रहे हैं। दानापुर रेलवे कंट्रोल के भी वरीय अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि अगले तीन दिन के लिए ट्रेनों का रूट चार्ट भी बनाया जा रहा है। यहां आपको बता दें कि महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ पटना स्टेशन समेत बिहार के कुछ अन्य स्टेशनों पर भी नजर आई थी। बता दें कि मौनी अमावस्या से एक दिन पूर्व मंगलवार को रात आठ बजे तक 4.83 करोड़ लोगों ने स्नान किया, जबकि इससे पूर्व मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी।
