बिहार में जल्द शुरू होगा विशेष भूमि सर्वेक्षण का कार्यक्रम, पहले चरण में इन जिलों में होगा सर्वेक्षण

पटना। बिहार सरकार ने अब बिहार के 18 जिलों में जनवरी के अंतिम सप्ताह तक, यानी कि करीब 15 दिनों में विशेष भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी खुद भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक जयसिंह ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के 18 जिले के सब बंदोबस्त पदाधिकारी को भी अपने-अपने जिलों में सर्वे पूर्व होने वाले कार्य शुरू कर देने का निर्देश के साथ ही शिविर आदि को लेकर तैयारी रखने का दिशानिर्देश भी जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, विशेष अभियान के तहत बिहार में सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाना है और अब इस क्रम में करीब बिहार के 20 जिलों में सर्वेक्षण का काम शुरू किया गया था। इन सभी जिलों में सर्वेक्षण का काम करीब करीब पूरा कर लिया गया है। वही पहले चरण के बाद अब बिहार में दूसरे चरण में बिहार के 18 जिलों में भूमि सर्वेक्षण का काम किया जाना है। जिसके तहत बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना, सिवान, गोपालगंज, गया, दरभंगा, औरंगाबाद, भागलपुर, भोजपुर, सारण, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, कैमूर, बक्सर और नवादा में सर्वेक्षण अभियान को प्रारंभ किया जाएगा।

 

About Post Author

You may have missed