बेगूसराय का बरौनी में इस साल शुरू होगा हवाई जहाज के इंधन का उत्पादन, जानिए पूरा मामला

बेगूसराय। बिहार में औद्योगिक गतिविधि धीरे-धीरे तेज हो रही है। जिससे बिहार में कई औद्योगिक क्षेत्र बसने लगे हैं, जिससे लोगों को रोजगार भी मिला है। हालांकि अभी फिलहाल छोटे और मध्यम उद्योग बिहार में लग रहे हैं इसमें खासतौर पर एथेनॉल के उद्योग और कुछ वस्त्र उधोग आदि के उद्योग शुरू किए गए हैं। इसी बीच अब बिहार में हवाई जहाज के इंजन का उत्पादन इसी साल से शुरू किया जाना है। दरअसल, बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में शुमार बेगूसराय का बरौनी क्षेत्र जहां पर कई उद्योग लग चुके हैं, अब वहीं से हवाई जहाज का इंधन का उत्पादन इसी साल से शुरू किया जाएगा।

इसकी जानकारी खुद यूनिट के कार्यकारी निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने बरौनी रिफायनरी ऑफिसर एसोसिएशन के अलावा अधिकारी और सदस्य को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अनुसार जिन प्रोजेटक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है 250 किलोमीटर प्रति सालाना क्षमता वाली इस यूनिट के शुरू होने से यूपीएस उत्पादन का काम शुरू हो गया है। अभी बरौनी में और भी फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है जिसके तहद बरौनी में पेप्सी फैक्ट्री का निर्माण चल रहा है इसके साथ साथ कई फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है जिससे लोगो को रोजगार मिलेगा।

About Post Author

You may have missed