January 29, 2026

मुंगेर में अपराधियों के सर चढ़ा एसपी लिपि सिंह का खौफ दो अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण

मुंगेर।मुंगेर में एसपी लिपि सिंह का खौफ अपराधियों के सर चढ़कर बोल रहा है। हालात यहां तक हो गए हैं कि वारंट एवं कुर्की निबटने से पहले ही अपराधी कोर्ट में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर रहें हैं।आज मुंगेर में दो कुख्यात अपराधियों ने कुर्की वारंट शामिल होने के पूर्व अदालत में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर की आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह के दिशा-निर्देश पर बासुदेवपुर ओपी की पुलिस आज उत्तम मिश्रा और अनिल यादव की संपत्ति कुर्क करने के लिए पहुंची थी। कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के लिए पहुंचे पुलिस दल को हैरानी तब हुई जब उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों अपराधियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।दोनों के आत्मसमर्पण के जानकारी होने के बाद पूर्व की कार्रवाई रोक दी गई। मुंगेर की एसपी लिपि सिंह ने ने बताया कि बासुदेवपुर ओपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया और पुलिस के दबाव का ही नतीजा है कि गोली मारने वाले अपराधी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

You may have missed