September 16, 2025

पटना में कोचिंग से लौट रही छात्रा से मोबाइल व पैसे छीनकर भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

खगौल, पटना। गुरुवार को बेख़ौफ मनचलों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर छात्रा की पिटाई कर जख्मी कर दिया उसके पर्स से मोबाइल व पैसा निकाल फरार हो गए। स्थानीय लोगो नर बताया आए दिन सुनसान जगह का फायदा उठा मनचले घटना को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस उन्हें नही पकड़ पा रही है।  जानकारी के अनुसार, जयराम बाजार से कोचिंग पढ़ घर जा रही  छात्रा के साथ दो मनचलों ने छेड़खानी की  जिसकी छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया।बादमासो ने पॉकेट से नुकीला समान निकाल कर छात्रा पर हमला कर उसके पर्स से  मोबाइल व पैसा छीन लिया। रेलवे लाइन के पास लगे झाड़ी में छुप गए। पीड़ित छात्रा के पिता ने स्थानीय थाना मर लिखित शिकायत दिया है।उन्होंने बताया कि मेरी बेटी जयराम बाजर से कोचिंग पढ़ कर घर लौट रही थी रास्ते मे रेलवे स्कूल के समीप वाला पुल के पास दो बदमाश युवक आए पीछे से मेरे बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे जब बेटी ने विरोध किया तो दोनों मिलकर उसके साथ मारपीट किया पॉकेट से नेकीला हथियार निकाल कर बेटी को डरकर उसके पर्स से मोबाइल व पैसा छीन कर रेल लाइन किनारे लगे झाड़ी में  छुप गए। राहगीर ने पुलिस को सूचना दिया। इस संबंध में थानाध्यजश  फूलदेव चौधरी ने बताया कि सूचना मिली है मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed