माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स ने एलन मस्क को किया ट्रोल

नई दिल्ली। एलन मस्क की हो चुकी ट्विटर इन दिनों लगातार लाइमलाइट में चल रही है। शुक्रवार से कंपनी में छंटनी का दौर शुरू होगा। इस बीच कई ट्विटर यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें सुबह के वक्त लॉग इन में दिक्कत महसूस हुई। कई यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर किये हैं। आज सुबह, कई ट्विटर यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के साथ हुई समस्याओं की सूचना दी। कई लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, आउटेज लगभग 3 बजे शुरू हुआ और सुबह 7 बजे के आसपास तक यह देखा गया। हालांकि यह शिकायत सभी यूजर्स के साथ नहीं देखी गई। यूजर्स ने स्क्रीन शॉट किये हैं। जिसमें दिख रहा है कि लॉग इन में दिक्कत महसूस हुई है। वही इस बीच, ट्विटर अन्य कारणों से भी चर्चा में रहा है। कंपनी सूत्रों का दावा है कि आज से ट्विटर उन कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए जानकारी देगा कि सोमवार से आपको नौकरी पर नहीं आना है।

About Post Author

You may have missed