पश्चिमी चंपारण : इंडो नेपाल बॉर्डर पर आठ लाख के गांजें के साथ तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी ने भेजा जेल

प. चंपारण। बिहार के पश्चिमी चंपारण के मैनाटांड इंडो नेपाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी नगरदेही कैंप के जवानों ने लाख रूपये से अधिक मूल्य का गांजा जब्त किया है। गांजा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया है। 44वीं बटालियन के नगरदेही कैंप में तैनात सहायक सेनानायक अतुल कुमार ने बताया कि सोमवार के अहले सुबह पेट्रोलिंग पार्टी 424/19 पिलर संख्या के पास  गश्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि जबदी गांव के बौद्धी माई स्थान के समीप से एक  संदिग्ध व्यक्ति सिर पर बोरा लेकर जा रहा है। तुरंत कार्रवाई करने के लिए गश्ती दल को निर्देशित किया गया। एसएसबी जवानों को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति ने सिर पर रखे बोरे को फेंक कर भागने की कोशिश की। लेकिन एसएसबी जवानों ने बोरा सहित संदिग्ध व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के चपरिया टोला निवासी प्रहलाद साह के रूप में की गयी। वहीं जब्त बोरें में  गांजा बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार, जब्त गांजा की वजन इक्कीस किलो है तथा इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत आठ लाख चालीस हजार रूपये आंकी गयी है। आगे की कार्रवाई के लिए तस्कर और जब्त किये गए गांजा को भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर मामला दर्ज कर गांजा के धंधेबाज प्रहलाद साह को न्यायिक हिरासत में बेतिया जेल भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed