पटना में एक लाख के ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने घेरा बंदी कर पकरा

पटना। पटना के दानापुर थाना क्षेत्र स्थित सगुना मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की तस्कर ब्राउन शुगर बेचने के लिए सगुना मोड़ नाला के पास ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया। तस्कर के पास से 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी जा रही है। शख्स का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। बता दे कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ड्रग्स बेचने के लिए तस्कर ग्राहक की तलाश रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए योजना बनाई। वही त्वरित कारवाई करते हुए टीम गठित कर घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर सगुना मोड़ के पास ड्रग्स बेचने की फिराक में है। दानापुर प्रशासन ने घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम मंजय कुमार है जो कि सगुना मोड़ द्रवीलेन का रहने वाला है। वही इस मामले को लेकर दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सगुना मोड़ द्रवीलेन निवासी मंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में भी गिरफ्तार तस्कर का अपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed