पूर्णिया में 190 ग्राम स्मैक बरामद : ​​​​​​​कपड़े दुकान के आड़ में हो रहा था ब्राउन शुगर धंधा, आरोपी गिरफ्तार

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर आ रही है। बता दे की जिलें के डगरूआ थाना क्षेत्र में कपड़े की दुकान की आड़ में ब्राउन शुगर की खरीद-फ़रोख़्त का धंधा चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने कपड़े की दुकान से 190 ग्राम स्मैक के साथ दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। वही अंतर्राष्टीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आकी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 11.940 लीटर शराब के साथ एक युवक को भी पकड़ा है।
बरसोनी चौक के पास दुकान में हुई छापेमारी
बता दें कि पुलिस को बरसोनी चौक के पास इसराइल क्लॉथ स्टोर में ब्राउन सुगर का गोरखधंधा किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। वही सूचना मिलने के बाद SP ने बायसी SDPO आदित्य कुमार के नेतृत्व में इसराइल क्लॉथ स्टोर में छापेमारी की गई। वही इसमें पुलिस को 190 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। ब्राउन शुगर मिलने के बाद पुलिस ने दुकान संचालक इसराइल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की गिरफ्तार आरोपी डगरूआ थाना के एकाहुआ का रहने वाला है। वहीं दूसरी घटना में बरसोनी-कोचईली जाने वाली सड़क पर वाहन जांच के क्रम में एक व्यक्ति को अवैध रूप से 11.940 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

About Post Author

You may have missed