फतुहा : SKMV कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पर अवैध नियुक्ति का आरोप, राजद ने की जांच की मांग, प्राचार्य ने बताया निराधार

फतुहा। बुधवार को स्थानीय एसकेएमवी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के द्वारा अनियमितता को अपनाकर 16 कर्मी को अवैध नियुक्ति किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अवैध नियुक्ति का मामला प्रकाश में आते ही कालेज के कई कर्मियों ने आक्रोश जताया है तथा पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय से इसकी जांच कर नियुक्तियों को रद्द करने की मांग की है। मामला कालेज से बाहर आते ही राजद ने भी कालेज में हो रही अनियमितता के खिलाफ जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कालेज कर्मी के साथ-साथ विपक्षी दल राजद ने प्रभारी प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि प्रभारी प्राचार्य के द्वारा भाई-भतीजावाद करते हुए बिना शासी निकाय के स्वीकृति व बिना किसी सार्वजनिक विज्ञापन के 16 कर्मी को अवैध तरीके से नियुक्ति कर ली गई है। प्राचार्य पर वित्तीय अनियमिता का भी आरोप लगाया गया है। इस संदर्भ में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के साथ शासी निकाय को भी पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की गई है। वहीं प्राचार्य डॉ. रघुवंश प्रसाद के द्वारा उन पर लगाए गए सारे आरोप को निराधार बताते हुए जांच कराए जाने का समर्थन किया है। उनके मुताबिक एक भी नियुक्ति गलत तरीके से नहीं की गई है।

About Post Author

You may have missed