ब्रेकिंग-सिवान में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को निर्ममता पूर्वक मार डाला,पुलिस जुटी जांच में
सिवान।सरकार-प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त विधि व्यवस्था संबंधी दावों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रदेश में अपराधियों के मनोबल कितने बड़े हुए हैं इसका महज अंदाजा आज सिवान की घटना से लगाया जा सकता है।सीवान में बेरहम अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी है।बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा दुकान में घुसकर व्यवसायी की हत्या कर दी।

खबर सीवान के जीरादेई थानाक्षेत्र के ठेपहा से सामने आ रही है। जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यवसायी अवधेश कुमार की दुकान में घुसकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार की संख्या में अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट मचाने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को छूरा मारकर लहूलुहान कर दिया और आराम से वहां से चलते बने।बताया जा रहा है कि घायल व्यवसायी की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गयी। हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गयी है। इस घटना के बाद इलाके के व्यवसायी डरे सहमे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ अरसे से सिवान में अपराधियों का मनोबल बेहद बढ़ा हुआ है।आए दिन इस प्रकार के आपराधिक वारदातों का अंजाम देना अपराधियों के लिए आम बात हो गई है

