BIHAR : लॉकडाउन में पार्लर संचालकों की स्थिति दयनीय, विशेष राहत दे राज्य सरकार

पटना। कोरोना महामारी के कारण हुए बिहार में जारी लॉकडाउन में सभी क्षेत्रों के व्यापारियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। किराना, सब्जी, फल, दवा को छोड़कर बाकि सब पूरी तरह से बंद है। पाटलिपुत्रा कॉलोनी के अल्पना मार्केट में स्थित फैशन लेडीज सैलून की संचालिका रंजना सिंह बताती है कि दिल्ली में कई प्रतिष्ठित संस्थान से ब्यूटी एवं हेयर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद किराये के मकान में विगत 8 वर्षों से पार्लर चला रही है। इसमें चार कुशल कर्मचारी भी कार्यरत हैं। परंतु दो सालों से कोरोना की वजह से लग्न के समय ही लॉकडाउन हो जाने से बिजनेस घाटे में चल रहा है। पार्लर का किराया, स्टाफ का वेतन, बिजली बिल, मेंटेनेंश आदि का खर्चा भी घर से देना पड़ रहा है। स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है। संक्रमण के डर से लोग होम सर्विस या शादी में भी नहीं बुला रहे हैं।
सरकार दे विशेष राहत


महिला उद्धमी रंजना सिंह के मुताबिक, इस कोरोना काल में राज्य सरकार को अपने स्तर से पार्लर या सैलून संचालकों को विशेष राहत देना चाहिए। इसे भी आवश्यक सेवा में शामिल करना चाहिए। इससे किराया की राशि तथा कर्मचारी का वेतन का भुगतान हो सके। इसमें काम करने वाले सहयोगियों का घर भी इसी से चलता है। पार्लर बंद हो जाने से उन्हें घर चलाने में काफी मुश्किल हो रही है।

About Post Author

You may have missed